scriptNEWS OF THE HOUR: जैश कमांडर को मार गिराने से लेकर दिल्ली कार हादसे तक 5 बड़ी खबरें | Pulbama jaish commander killed,delhi car fire,model code of conduct | Patrika News

NEWS OF THE HOUR: जैश कमांडर को मार गिराने से लेकर दिल्ली कार हादसे तक 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2019 10:02:08 am

1- जैश कमांडर मुद्दसिर समेत तीन आतंकी ढेर
2- दिल्ली में एक दिलदहला देने वाला हादसा
3- आदर्श आचार संहिता लगते ही पोस्टरों को उतारने का काम शुरू
4- अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके, नुकसान की कोई खबर नहीं
5- पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग के दौरान घायल हुए विवेक ओबरॉय
 

news hour

NEWS OF THE HOUR: जैश कमांडर को मार गिराने से लेकर दिल्ली कार हादसे तक 5 बड़ी खबरें

1- जैश कमांडर मुद्दसिर समेत तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

रविवार को पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई

मारे गए आतंकियों में जैश का डिस्ट्रिक्ट कमांडर मुद्दसिर खान भी शामिल है
अन्य दो आतंकियों की पहचान की कोशिशे जारी है

पुलवामा आतंकी हमले में मुद्दसिर का बड़ा हाथ था

पेशे से इलेक्ट्रीशियन मुद्दसिर ने 2017 में जैश-ए-मोहम्मद ज्वाइन किया था

आतंकी मुद्दसिर आदिल अहमद डार के संपर्क में था
2- दिल्ली में एक दिलदहला देने वाला हादसा

अक्षरधाम फ्लाईओवर पर चलती कार बनी आग का गोला

हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई

मृतकों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं
महिला का पति किसी तरह एक बेटी को बचाने में कामयाब रहा

कार में सीएनजी लीक होने की वजह से आग लगने की आशंका

गाज़ियाबाद के लोनी के रहने का वाला है पीड़ित परिवार
तीन बेटी और पत्नी को लेकर डट्सन कार से कालकाजी जा रहे थे पीड़ित

3- आदर्श आचार संहिता लगते ही पोस्टरों को उतारने का काम शुरू

प्रशासन ने पोस्टरों को उतारने का काम शुरू कर दिया है
प्रचार सामग्री का इस्तेमाल चुनाव आयोग की निगरानी में ही होगा

रविवार को हुआ लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान

सात चरणों में होगा 2019 का लोकसभा चुनाव

2014 में 9 चरणों में हुआ था लोकसभा चुनाव
4- अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके, नुकसान की कोई खबर नहीं

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई

खबर लिखे जाने के तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
यह भूकंप अंडमान द्वीप समूह क्षेत्र आज सुबह 6:44 बजे महसूस किया गया

भारत का केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप

पहले भी आते रहे हैं अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके
5- पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग के दौरान घायल हुए विवेक ओबरॉय

विवेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शूट कर विवेक रहे थे

विवेक इस क्षेत्र की खूबसूरत हर्षिल वैली में शूटिंग के लिए पहुंचे हुए थे
एक सीन की शूटिंग के दौरान नंगे पांव बर्फ पर चलते हुए चोटिल हुए विवेक

फिल्म में विवेक पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे हैं

इस दौरान पेड़ से टूटी नुकीली टहनी चुभने से उनके पैर में घाव आ गया
डॉक्टर्स ने तुरंत उनके पैर की मरहम पट्टी की और पैर में टांके लगाए

फिल्म के कई महत्वपूर्ण हिस्सों में मोदी की बचपन की ज़िंदगी को दिखाया जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो