
एयर स्ट्राइक के बाद पुलवामा हमले के शहीद की पत्नी बोलीं- जवानों को सुरक्षा भी दे सरकार
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले का भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक के जरिए प्रतिशोध ले लिया है। वायुसेना के इस कार्रवाई की बेशक पूरे देश में तारीफ हो रही है, लेकिन शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार में दूसरों जवानों के लिए चिंता है। सीआरपीएफ के शहीद जवान बबलू संतरा की विधवा पत्नी ने कहा कि सरकार पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए जो सही समझे वह करे, लेकिन उसे जवानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए।
सरकार को जो मन वो रहें: शहीद की पत्नी
पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के पश्चिम बौरिया के निवासी सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल बबलू संतरा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए थे। एयर स्ट्राइक पर उनकी पत्नी मीता संतरा ने कहा, 'शहादत का बदला लेने की सरकार की सोच सही है, उन्होंने इसे कर दिया। अगर वे सोचते हैं कि आतंकी शिविरों को खत्म करना सही है, तो वे इसे करें। अगर वे सोचते हैं कि वे पाकिस्तान पर हमला करेंगे तो वे ऐसा करेंगे। अब सरकार को प्राथमिकता के आधार पर जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
जवानों की सुरक्षा सुनिश्ति करे सरकार: मीता
शहीद की विधवा ने सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार की विफलता पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, 'उन्होंने सीआरपीएफ काफिले में आईईडी जैमर लगाने या उनके लिए सुरक्षित सफर सुनिश्चित के बारे में सोचा तक नहीं। मुझे लगता है कि उन्हें जवानों की सुरक्षा के प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत है।भारत सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात सभी रक्षा बलों की सुरक्षा सुनिश्ति करें।
Published on:
26 Feb 2019 07:42 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
