आरोपी की हैसियत से अदालत में हुआ था पेशPunjab: BSP leader Mukhtar Ansari produced before Mohali Court in connection with an extortion and criminal intimidation case pic.twitter.com/saSf951Sj4
— ANI (@ANI) March 31, 2021
बीएसपी नेता और बाहुबली मुख्तार को फिरौती मांगने के मामले में चार्जशीट की कॉपी देने के लिए कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद उसे रोपड़ जेल भेज दिया गया। मोहाली कोर्ट में अंसारी व्हील चेयर से पहुंचा था। उत्तर प्रदेश न लौटने पर मोहाली पुलिस ने बताया कि मुख्तार को कोर्ट की प्रक्रिया के मुताबिक ही लाया गया था। मुख्तार चालान की कॉपी लेने के लिए आरोपी की हैसियत से कोर्ट आया था। आज अंसारी को चालान की कॉपी रिसीव कराकर कोर्ट से वापस रोपड़ जेल भेज दिया गया।
बता दें कि हाल ही में सर्वोच्च अदालत न मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी की बांदा जेल भेजने का आदेश दिया था। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया कि अंसारी को दो सप्ताह के भीतर यूपी को सौंप दिया जाए। फिर बांदा जेल में रखा जाए। शीर्ष अदालत ने अनुच्छेद 32 के तहत यूपी सरकार की याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए यह निर्णय दिया।