scriptPunjab: Bahubali Mukhtar Ansari presented in Mohali court in lieu of coming to UP today, sent back to Ropar jail | Punjab: बाहुबली मुख्तार अंसारी आज यूपी आने के बदले मोहाली कोर्ट में पेश, वापस रोपड़ जेल भेजा | Patrika News

Punjab: बाहुबली मुख्तार अंसारी आज यूपी आने के बदले मोहाली कोर्ट में पेश, वापस रोपड़ जेल भेजा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2021 03:31:27 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

जबरन वसूली के एक मामले में मोहाली कोर्ट में पेश होने के बाद मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल भेज दिया गया।

mukhtar ansari
बाहुबली मुख्तार अंसारी आज भी नहीं लौटा यूपी।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बुधवार को भी बाहुबली और बीएसपी नेता मुख्तार अंसारी आज भी उत्तर प्रदेश नहीं लौटा। कानून का आड़ लेकर वह बार-बार यूपी आने से बच रहा है। यूपी आने का मसला फिर टलता दिख रहा है। दरअसल, मुख्तार अंसारी को आज जबरन वसूली के एक मामले में मोहाली की कोर्ट में पेश किया गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.