21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punjab : सीएम अमरिंदर सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, किसान आंदोलन के मुद्दे पर करेंगे चर्चा

सीएम सर्वदलीय बैठक में किसान आंदोलन को लेकर जानेंगे सभी की राय। किसान आंदोलन के लंबा खिचने से सीएम अमरिंदर की सिरदर्दी बढ़ी।    

less than 1 minute read
Google source verification
amrinder singh

एक दिन पहले अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की साजिश को लेकर केंद्र सरकार को आगाह किया था।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक में केंद्र का पक्ष रखने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सीएम अमरिंदर सिंह दो फरवरी को किसान आंदोलन की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी दलों के नेताओं से उनकी राय जानेंगे। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन अब पंजाब के सीएम के लिए एक सियासी चुनौती साबित हो रहा है, जिसका समाधान वो नहीं निकाल पा रहे हैं।

पाकिस्तान पंजाब में अशांति फैलाना चाहता है

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की साजिशों को लेकर केंद्र सरकार को आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अक्टूबर में जबसे किसानों आंदोलन शुरू हुआ है तब से पाकिस्तान से अवैध तौर पर आने वाले हथियारों में इजाफा हुआ है। पाकिस्तान पंजाब में अशांति फैलाना चाहता हैं। अशांत पंजाब पाकिस्तान की नीति को सूट करता है।