scriptPunjab : सीएम अमरिंदर सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, किसान आंदोलन के मुद्दे पर करेंगे चर्चा | Punjab : CM Amarinder Singh convened all-party meeting, will discuss the issue of farmers' movement | Patrika News

Punjab : सीएम अमरिंदर सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, किसान आंदोलन के मुद्दे पर करेंगे चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2021 01:11:46 pm

Submitted by:

Dhirendra

सीएम सर्वदलीय बैठक में किसान आंदोलन को लेकर जानेंगे सभी की राय।
किसान आंदोलन के लंबा खिचने से सीएम अमरिंदर की सिरदर्दी बढ़ी।

 
 

amrinder singh

एक दिन पहले अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की साजिश को लेकर केंद्र सरकार को आगाह किया था।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक में केंद्र का पक्ष रखने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सीएम अमरिंदर सिंह दो फरवरी को किसान आंदोलन की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी दलों के नेताओं से उनकी राय जानेंगे। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन अब पंजाब के सीएम के लिए एक सियासी चुनौती साबित हो रहा है, जिसका समाधान वो नहीं निकाल पा रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1355767464320110592?ref_src=twsrc%5Etfw
पाकिस्तान पंजाब में अशांति फैलाना चाहता है

बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की साजिशों को लेकर केंद्र सरकार को आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अक्टूबर में जबसे किसानों आंदोलन शुरू हुआ है तब से पाकिस्तान से अवैध तौर पर आने वाले हथियारों में इजाफा हुआ है। पाकिस्तान पंजाब में अशांति फैलाना चाहता हैं। अशांत पंजाब पाकिस्तान की नीति को सूट करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो