Punjab Mini Lockdown: आज से खुलेंगे शराब के ठेके, बढ़ सकती है अमरिंदर सरकार की मुश्किल
नई दिल्लीPublished: May 05, 2021 09:02:31 am
Punjab Mini Lockdown के बीच 5 मई से प्रदेश में खुलेंगे शराब के ठेके, सीएम अमरिंदर सिंह ने जारी किए निर्देश


Liquor shops open in Punjab mini lockdown
नई दिल्ली। पंजाब ( Punjab )में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच मिनी लॉकडाउन ( Mini Lockdown ) लगा दिया गया है। हालांकि इस मिनी लॉकडाउन में शराब का सेवन करने वालों को राहत दी गई है। दरअसल पंजाब में बंद चल रहे शराब के ठेके 5 मई से खोल दिए जाएंगे। यानी बुधवार से उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो शराब के ठेके ( Liquor Shops ) बंद होने की वजह से मायूस थे।