
पंजाब में नाइट कर्फ्यू का ऐलान
नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली के साथ-साथ पंजाब ( Punjab ) में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि सरकार ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Amrinder Singh ) ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 अप्रैल तक प्रदेश में नाइट कर्फ्यूट ( Night Curfew ) का ऐलान किया है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने कुछ और बड़ी पाबंदियां भी लगा दी हैं।
रैलियों पर रोक, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का भी निर्णय लिया है।
वहीं 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। ये सभी आदेश बुधवार से ही लागू कर दिए गए हैं। नाइट कर्फ्यू रात 9 से सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया गया है। आपको बता दें कि पहले ये कर्फ्यू प्रदेश के 12 जिलों में 10 अप्रैल तक लागू था।
आउटडोर इवेंट में अधिकत 100 लोग
तमाम पाबंदियों के बीच पंजाब सरकार ने आउटडोर और इनडोर इवेंट को लेकर भी संख्या बल निर्धारित कर दिया है। इसके ततहत किसी भी आउटडोर इवेंट में अधिकतम 100 लोग और इंडोर आयोजन में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
यूके वैरियंट ने बढ़ाई चिंता
आपको बता दें कि पंजाब में सामने आ रहे कोरोना मामलों में 80 फीसदी केस यूके वैरियंट के सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वैरियंट पिछले से ज्यादा खतरनाक है और ये युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है।
बीते 24 घंटे में पंजाब में कोरोना संक्रमण के 2,900 नए केस सामने आए हैं, जबकि 62 लोगों की मौत हो गई।संक्रमण के चलते अब तक 7,216 नए केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 25 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं।
Published on:
07 Apr 2021 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
