
पंजाब के लोगों को किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किया जा रहा है मजबूर।
नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। नए कानूनों को काला कानून करार देते हुए देश के अन्नदाता इन्हें रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों के समर्थन में कई संगठन, खाप पंचायत और ग्राम पंचायत भी खड़े हो रहे हैं। पंजाब के बठिंडा जिले में विर्क खुर्द ग्राम पंचायत ने किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में भेजने का फैसला किया है।
सामाजिक बहिष्कार की धमकी
पंजाब के बठिंडा में विर्क खुर्द ग्राम पंचायत ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में एक हफ्ते के लिए हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को भेजने का फैसला लिया है।
सरपंच मंजीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि जो भी दिल्ली संघर्ष में नहीं जाएगा उस पर 1500 रुपए का जुर्माना लगेगा। जुर्माने का भुगतान नहीं करने की सूरत में उसका बहिष्कार किया जाएगा।
Updated on:
30 Jan 2021 11:28 am
Published on:
30 Jan 2021 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
