केजरीवाल ने कहा कि हमने एकमत से रेस कोर्स रोड का नाम लोक कल्याण मार्ग रखने का फैसला किया है। लेखी ने कहा कि हम लोक कल्याण के लिए राजनीति में शामिल हुए हैं। चाहे वह अरविंद जी हों, मैं या भारत के प्रधानमंत्री हों, हम सभी लोक कल्याण के लिए राजनीति में आए हैं। लोक कल्याण से बढ़कर कुछ नहीं है, इसलिए इसका यही नाम रखा जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि यह फैसला बिना किसी राजनीतिक मंशा के एकमत से लिया गया है।