19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और विवाद में फंसी राधे मां, जान से मारने की धमकी का आरोप

पहले राधे मां पर दहेज उत्पीड़न और अब जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Aug 18, 2015

Radhe Maa

Radhe Maa

मुंबई। कथित
धर्मगुरू राधे मां एक बाद एक विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। पहले राधे मां पर
दहेज उत्पीड़न और अब जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। त्रिनेत्र शक्ति
पार्टी के नेता विजय कुमार टीना ने ओशिवारा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में राधे
मां पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
radhe-maa-55c88ce75ca23_l.jpg" border="0">
विजय का आरोप है कि राधे मां
ने व्हाट्स एप पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उनका कहना है कि वह राधे मां
के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे रोकने के लिए धमकी दी गई
है।

समर्थकों ने किया था हमला
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों जब पंजाब
के मुकेरियां में विजय अपने समर्थकों के साथ राधे मां के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे,
उस समय भी राधे मां के समर्थकों ने उन पर हमला किया था। विजय का कहना है कि उसके
बाद से ही उन्हेेंं धमकियां मिलनी शुरू हो गईंं।

गौरतलब है कि इससे पहले
राधे मां दहेज उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार होने बमुश्किल बची हैं, इसके बाद उन पर
मिनी स्कर्ट पहनकर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा और अब जान मारने की धमकी देने का
आरोप लगा है। शिकायतकर्ताओं ने राधे मां पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का
आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें

image