
radhika menon
नई दिल्ली। पांच साल पहले राधिका मेनन मर्चेंट नेवी में कैप्टन बनने वाली पहली महिला बनी थीं। अब वे समुद्र में अदम्य साहस दिखाने के लिए दिए जाने वाले आईएमओ अवार्ड से सम्मानित होने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं। कैप्टन राधिका को इंटरनेशनल मरीन ऑर्गनाइजेशन (आईएमओ) ने यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।
राधिका ने पिछले साल जून में आंध्र प्रदेश के कोकीनाड़ा से ओडिशा के गोपालपुर जा रही मछुआरों की नाव से सात मछुआरों को बचाया था। यह नाव समुद्री तूफान में फंस गई थी। केरल की रहने वाली कै. राधिका शिपिंग कॉरर्पोरेशन के ऑयल टैंकर 'संपूर्ण स्वराज' का संचालन करती हैं।
Published on:
10 Jul 2016 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
