18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफाल डील: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, पुनर्विचार याचिका खारिज करने की अपील

केंद्र ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर किए नए हलफलनामे शीर्ष अदालत के फैसले पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज करने की मांग हलफनामे में कहा निराधार मीडिया रिपोर्ट फैसले की समीक्षा का आधार नहीं बन सकते

less than 1 minute read
Google source verification
Supreme court

रफाल डील: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, पुनर्विचार याचिका खारिज करने की अपील

नई दिल्ली। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में रफाल मामले में नए हलफनामे दाखिल किए हैं। शनिवार को शीर्ष अदालत के समक्ष दाखिल हलफनामें में इस मामले पर पुनर्विचार न करने की अपील करते हुए इससे संबंधित याचिका खारिज करने की मांग की गई है। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता ने गोपनीय दस्तावेज का खुलासा कर देश की संप्रभुता को खतरे में डाला है।

'रफाल सौदे पर SC का दिसंबर में सुनाया फैसला सही था'

हलफनामे में कहा गया, '14 दिसंबर, 2018 को सुनाया गया फैसला, जिसमें 36 रफाल जेट के सौदे को सही ठहराया गया था, ठीक था। साथ ही निराधार मीडिया रिपोर्ट्स में आतंरिक फाइल रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को जानबूझकर खास तरह से प्रोजेक्ट किया जाना समीक्षा का आधार नहीं बन सकता है।'

यह भी पढ़ें- हंसराज हंस को मुस्लिम बताने पर चुनाव आयोग में CM केजरीवाल की शिकायत, CEO ने मांगा जवाब

सोमवार को होनी है पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई

इसके साथ ही हलफनामे में यह भी कहा गया कि खरीद प्रक्रिया की समीक्षा से वर्तमान स्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित हो सकती है और पड़ोसी देशों को इसकी जानकारी मिल सकती है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सोमावर को इस केस की सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: 'थकना है न रुकना है, देश को बुलंदी पर ले जाना है'

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..