25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफाल विमान सौदा: सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई 14 मार्च तक स्थगित

रफाल डील पर केंद्र को क्लीन चिट के खिलाफ सुनवाई भारत सरकार ने फ्रांस से किए हैं 36 रफाल लड़ाकू विमान के सौदे विमान सौदे में सरकार पर घोलाटे का लग रहा आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
Rafale Jet deal case

रफाल विमान सौदा: सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई 14 मार्च तक स्थगित

नई दिल्ली। रफाल लड़ाकू विमान डील पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाओं पर चल रही सुनवाई 14 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई है। इससे पहले बुधवार को जिरह के दौरान केंद्र ने कोर्ट के सामने खुद को बचाने के लिए एक अजीब सी दलील रखी। केंद्र की ओर से कहा गया कि रफाल से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं।

एयर स्ट्राइक पर बोले राजनाथ, बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए एक दिन सबको पता चल जाएगा

मंत्रालय से चोरी हो गए रफाल के दस्तावेज: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 36 रफाल लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर दाखिल पुनर्विचार याचिकाएं खारिज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट की ओर से सरकर को मिले क्लीन चिट को वापस लेने के लिए इन्हीं दस्तावेजों का हवाला दिया है।

अटॉर्नी जनरल ने की जांच की मांग

भारतीय वार्ताकार दल (आईएनटी) के तीन सदस्यों द्वारा आठ पृष्ठों के नोट में व्यक्त की गई असहमति का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के.एम. जोसेफ की पीठ को बताया कि इसकी जांच की जा रही है, कि दस्तावेजों को पूर्व कर्मचारियों ने चुराया या वर्तमान कर्मचारियों ने। साथ ही उन्होंने रफाल संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से ठीक पूर्व आठ फरवरी को अखबार में एक रपट प्रकाशित करने के लिए भी आपत्ति दर्ज कराई।