
Raghav Chadha befitting reply to Goa power minister, debate all set
नई दिल्ली। गोवा के बिजली मंत्री ने केजरीवाल के बिजली के मॉडल को चुनौती देने के बाद आप नेता राघव चड्ढा का बयान आया है और उन्होंने गोवा के मंत्री को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा गोवा के बिजली मंत्री ने केजरीवाल के बिजली के मॉडल को चुनौती दी थी और सार्वजनिक बहस करने की कामना की थी। मैं आज दोपहर 2 बजे तक गोवा पहुंच जाऊंगा, उन्होंने मुझे बहस के लिए समय और स्थल बताना चाहिए। मैं वास्तव में आशा और कामना करता हूं, वह आएंगे और बहस में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने गोवा नेतृत्व को फटकार लगाई है और उनसे इस तरह की सार्वजनिक बहस में शामिल नहीं होने को कहा है। मुझे उम्मीद है कि गोवा के मंत्री इस बात को समझते हैं कि इस डिबेट से केवल गोवावासियों को फायदा होगा। आशा है कि बीजेपी हाईकमान की गोवा के सीएम के प्रति नाराजगी और सार्वजनिक बहस होगी।
Updated on:
17 Nov 2020 09:13 am
Published on:
17 Nov 2020 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
