
राघव चड्ढा।
नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की है। इसके अलावा झंडेवालान स्थित बोर्ड मुख्यालय में स्टाफ सदस्यों पर भी हमला हुआ। वहीं, भाजपा ने राघव के आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है।
राघव का कहना है कि भाजपा के गुंडों ने दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में प्रवेश किया और बर्बरता की। उन्होंने मुझे चुनौती दी और किसानों के लिए समर्थन और बोलने के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी। इसके सबूत सीसीटीवी फुटेज के रूप में है। राघव ने कहा कि यह घटना दिल्ली पुलिस की मदद से हुई।
इस हमले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है। भाजपा समझ ले कि आम आदमी पार्टी और मेरी सरकार पूरी तरह से अंतिम सांस तक किसानों के साथ है। इस तरह के कायरना हमलों से हम नहीं डरते। मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भाजपा के इस तरह के हमलों से उत्तेजित ना हों, संयम बरतें और पूरी तरह से किसानों का साथ दें।
Published on:
24 Dec 2020 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
