नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) द्वारा शुरू की गई पहली वीडियो वार्ता सिरीज में भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ( Raghuram Rajan ) ने कहा कि भारत के पास कोरोना ( Coronavirus ) महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था ( Global Economy ) में संवाद को आकार देने का एक मौका है।
उन्होंने कहा कि भारत एक काफी बड़ा देश है, जिसकी आवाज वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुनी जाएगी।
राजन ने कहा कि हमें कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाय करने के साथ ही अर्थव्यवस्था को जल्दी खोलना होगा। उन्होंने कहा कि अमरीका में रोजाना औसतन 1.5 लाख टेस्टिंग हो रही हैं।
जबकि भारत में हम रोना से 20 से 25 हजार लोगों की ही जांच कर रहे हैं, जो काफी कम हैं। हमें जांच का लेवल का बढ़ाना होगा।
आपको बता दें कि भारत कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है। देश में इसके 31 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।
जबकि तकरीबन 1000 से ज्यादा लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।
जब राहुल गांधी ने पूछा कि क्या भारत महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति का फायदा उठा सकता है?
इस पर राजन ने आगाह किया और कहा कि इस तरह की घटनाओं का आम तौर पर किसी देश के लिए शायद ही सकारात्मक असर होता है, लेकिन कुछ तरीकों से देशों को लाभ हो सकता है।
मुझे लगता है कि इस स्थिति से बाहर आने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में हर चीज को लेकर एक पुनर्विचार होगा।
Updated on:
30 Apr 2020 08:08 pm
Published on:
30 Apr 2020 07:10 pm