24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा – देशहित में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा

राहुल बोले - उनकी सिखाई बातें आज भी मुझे प्रेरित करती हैं। इंदिरा गांधी के प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल दिया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul

राहुल ने कहा कि उनकी सिखाई बातें आज भी मुझे प्रेरित करती हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित शक्तिस्थल पहुंचकर देश की पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि देशहित में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। राहुल गांधी ने अपने ट्विट में कहा है कि इंदिरा जी एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति की अवतार थीं। पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है। लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं। उनकी सिखाई हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं। देशहित में उनके एक्शन से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

बांग्लादेश मुक्तिसंग्राम में निभाई अहम भूमिका

बता दें कि इंदिरा गांधी लंबे अरसे तक सियासी कार्यकुशलता के बल पद देश की प्रधानमंत्री रहीं। उन्होंने बांग्लादेश मुक्तिसंग्राम में अहम भूमिका का निर्वहन किया। 1971 के भारत—पाक युद्ध में सेना को फ्री हैंड देकर वहां के हुक्मरानों के सबक सिखाने का काम किया। देशहित में तत्कालीन सोवियत संघ के सैन्य गठजोड़ कर न केवल पाक और चीन के मंसूबों पर पानी फेरा पर अमरीका को भी इस बात का अहसास कराया कि भारत दक्षिण एशिया में पावर है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग