17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन गुजरात पर जामनगर पहुंचे राहुल, बोले- कांग्रेस जो वादे करती है, उसे निभाती जरूर है

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं, जहां उन्होंने जामनगर में नवसर्जन यात्रा की शुरुआत की

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Sep 26, 2017

rahul gandhi

जामनगर: मिशन गुजरात के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। आज राहुल गांधी के दौरे का दूसरा दिन है। मंगलवार को राहुल गांधी ने अपनी नवसर्जन यात्रा की शुरुआत जामनगर से की जो कि राजकोट तक जाएगी। राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान कई और अहम जिले पड़ेंगे।

केम छो से की भाषण की शुरुआत
राहुल गांधी ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत लोगों को संबोधित कर की। राहुल गांधी अपने इस दौरे पर पूरी तरह से गुजराती रंग-ढंग में नजर आए। जामनगर में राहुल ने अपने संबोधन की शुरुआत केम छो से की। राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास को क्या हो गया है। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की सरकार यहां की जनता चलाएगी। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग रिमोट कंट्रोल से यहां की सरकार को नहीं चलाएंगे।

सरदार पटेल की मूर्ति बन रही है चीना में
राहुल गांधी ने कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति को भारत सरकार बनवा रही है और बड़े शर्म की बात है कि ये मूर्ती चीन में बन रही है, जिसके पीछे मेड इन चाइना भी लिखा है। राहुल बोले कि झूठ बोल-बोल कर विकास पागल हो गया है।

'कांग्रेस जो वादे करती है, वो निभाती है'
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में चुनाव आ रहे हैं, हमें कांग्रेस की सरकार यहां बनानी है। गुजरात की सरकार यहां से ही चलनी चाहिए, दिल्ली से नहीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले कि पूरे देश को रास्ता दिखाना है, ये काम गुजरात ही करेगा। आपको बता दें कि गुजरात दौरे के पहले दिन राहुल गांधी सौराष्ट्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। राहुल ने पहले दिन कई मंदिरों में पूजा भी की। द्वारका में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर वार किया था। राहुल ने द्वारका पहुंच कर जीएसटी, नोटबंदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है, उसे निभाती जरूर है।