
rahul gandhi grand welcome in allahabad, see in pictures
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एसपीजी गाड्र्स ने दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट के पायलट से लाइसेंस दिखाने की मांग कर डाली। इतना ही नहीं उन्होंने कॉमर्शियल फ्लाइट के इंधन की जांच की मांग भी कर डाली। बताया जाता है कि इसके चलते फ्लाइट 45 मिनट देरी से उड़ी।
खबरों के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 308 को सुबह 8.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरनी थी। इसी बीच राहुल गांधी के एसपीजी गाड्र्स ने पायलट से लाइसेंस दिखाने को कहा। इससे अचंभित पायलट ने गाड्र्स को एयरलाइन कंपनी से लाइसेंस मांगने को कहा। एक क्रू मेंबर के अनुसार पायलट को लगा कि एसपीजी उनका लाइसेंस चेक करने के लिए अधिकृत नहीं है।
सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल ने संयोग से विमान की जांच की थी। इसके बाद एसपीजी ने ईंधन की जांच की मांग की थी। इस दौरान जहाज 45 मिनट ले रही और जब ईंधन अदूषित पाया गया तो उड़ान भर जा सकी। इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने एसपीजी द्वारा की गई मांग पर बयान देने से मना कर दिया है। उसका कहना है कि इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वह कोई भी जानकारी प्रकाशित नहीं करेगा। एयरलाइन अधिकारियों के लिए भी यह मामला चौंकाने वाला था। लेकिन एसपीजी के शामिल होने की वजह से कोई भी इस मामले पर सामने आकर टिप्पणी करने से बच रहा है।
Published on:
17 Sept 2016 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
