नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलास मानसरोवर की यात्रा पर हैं। राहुल लगातार वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शोयर कर रहे हैं। लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने सिर्फ पहाड़ों और झीलों की तस्वीरें ही शोयर की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे थे कि वह कैलास यात्रा पर गए भी है या नहीं। लेकिन अब वहां मौजूद अन्य यात्रियों के साथ ही उनकी वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल किस तरह वहां आए अन्य यात्रियों से मिल रहे हैं। उनके साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।