scriptPatrikaNews@12PM: बदल गए रेलवे-बैंकिंग और हवाई यात्रा के नियम, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Railway banking new rules,central forces in polling booths,cyclone fan | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@12PM: बदल गए रेलवे-बैंकिंग और हवाई यात्रा के नियम, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- बदल गए रेलवे-बैंकिंग और हवाई यात्रा के नियम
2- चुनाव आयोग ने मानी भाजपा की मांग
3- चक्रवात तूफान फानी हो सकता है खतरनाक
4- दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का बड़ा बयान
5- शिवसेना की बुर्का बैन की मांग पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
 

May 01, 2019 / 12:05 pm

mangal yadav

news of the Hour

PatrikaNews@12PM: बदल गए रेलवे-बैंकिंग और हवाई यात्रा के नियम, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- बदल गए रेलवे-बैंकिंग और हवाई यात्रा के नियम

बदलावों का आपकी जेब पर रहेगा मिला-जुला असर

भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाते पर कम हुई ब्याज दर

खाते में 1 लाख रुपये से अधिक की जमा रखने वाले 0.25 फीसदी कम ब्याज मिलेगा
पंजाब नेशनल बैंक की खास सर्विस डिजिटल वॉलेट PNB Kitty अब एक्‍टिव नहीं रहेगा

एयर इंडिया से हवाई सफर वालों के लिए टिकट रद्द करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा

रेलवे में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए आज खास सुविधा मिलने वाली है
आज से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे

2- चुनाव आयोग ने मानी भाजपा की मांग

बंगाल में पोलिंग बूथ के अंदर पुलिस की नो एंट्री
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बड़ा एक्शन हुआ है

पोलिंग बूथ के अंदर सिर्फ केंद्रीय बलों की तैनाती होगी

पांचवें चरण के मतदान के लिए होगी केंद्रीय बलों की तैनाती

6 मई को होना है लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान
पिछले चरणों में हुई हिंसा के बाद भाजपा ने शिकायत की थी

केंद्रीय बलों को हटाकर राज्य पुलिस को पोलिंग बूथ पर तैनात करने का आरोप

3- चक्रवात तूफान फानी हो सकता है खतरनाक
शुक्रवार दोपहर तक गोपालपुर और चांदबाली पहुंच सकता है फानी

भारतीय मौसम विभाग ने फानी के संबंध में ‘येलो वार्निंग’ जारी की है

ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से के लिए अलर्ट जारी किया
भारतीय मौसम विभाग ने तटीय इलाकों को खाली करने का सुझाव दिया है

तूफान फानी से बचने के लिए ओडिशा के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाएंगे

सभी स्कूल 2 मई से अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे, सभी परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाई
नवीन पटनायक ने पटकुरा में 19 मई को होने वाले चुनाव की डेट आगे बढ़ाने की मांग की

4- दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का बड़ा बयान

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर बोलीं शीला दीक्षित
राहुल गांधी ने AAP से गठबंधन की बात कभी नहीं की- शीला दीक्षित

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का शुरु से विरोध कर रहीं थी शीला

दिल्ली में गठबंधन को लेकर शीला के पार्टी हाईकमान के साथ थे मतभेद
सीडब्लयूसी की बैठक में दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर हुई थी चर्चा

शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ा था फैसला

गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप
5- शिवसेना की बुर्का बैन की मांग पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुर्का बैन की मांग को गलत बताया

बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकवादी नहीं हैं- रामदास अठावले
अगर वे आतंकवादी हैं तो उनका बुर्का हटा दिया जाना चाहिए- अठावले

यह एक परंपरा है और उन्हें इसे पहनने का अधिकार है- अठावले

भारत में बुर्का पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए- रामदास अठावले
शिवसेना ने सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग

लोकसभा चुनाव के बीच जारी हैं नेताओं के विवादित बयान

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@12PM: बदल गए रेलवे-बैंकिंग और हवाई यात्रा के नियम, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो