नई दिल्ली। यात्रियों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में शुक्रवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल सारथी नाम के ऐप को लांच किया। यह ऐप यात्रियों की शिकायतों के जल्द निस्तारण में मदद करेगा। इस दौरान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस ऐप की मदद से यात्री शिकायत और सुझाव दे सकेंगे। अब तक यात्रियों को लगता था कि ट्रेन में असुविधाओं की शिकायत वे किससे करें या फिर शिकायत पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। इस ऐप के जरिए यात्री रेलवे से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप पर आप रिटायरिंग रूम, टैक्सी बुकिंग, ट्रेन का स्टेटस आदि भी चेक कर सकते हैं।