12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Railway ने स्टेशन वेंडरों को दी Cooked Food बेचने की अनुमति, अब यात्रियों को मिल सकेगा गर्मागर्म खाना

Railways Cooked Food Facility : स्टेशनों पर मौजूद फूड प्लाजा एवं रिफ्रेशमेंट रूम में बनने वाला ताजा खाना पैक करके बेचा जा सकता है डाइन-इन की सुविधा अभी भी रहेगी बंद, इसलिए यात्री स्टॉल पर खड़े होकर नहीं खा सकेंगे खाना

2 min read
Google source verification
khana1.jpg

Railways Cooked Food Facility

नई दिल्ली। कोरेाना काल (Coronavirus Pandemic) के चलते रेलवे स्टेशनों समेत ट्रेन में मिलने वाले खाने-पीने के सामान पर रोक लगा थी। बाद में यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए पैकेड फूड को बेचने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब रेलवे (Indian Railways) ने स्टेशनों पर कैटरिंग (catering) और वेंडिंग यूनिट्स (vending) को कुक्ड फूड (cooked food) बेचने की छूट दे दी है। इससे पैसेंजर्स को रेलवे प्लेटफॉर्मस पर गर्मागर्म खाना मिल सकेगा। हालांकि संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों को वहां खड़े या बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। वेंडर्स को खाना पैक करके देना होगा।

IRCTC Updates: फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, 30 प्रतिशत महंगा होगा टिकट

कोरोना काल में सफर के दौरान लोगों को अपना खाना—पानी का इंतजाम खुद से ही करके चलना पड़ रहा था। ऐसे में ज्यादा दिक्कत दूर का सफर करने वालों को हो रही थी। क्योंकि वे ज्यादा भोजन लेकर नहीं चल सकते थे। मजबूरन उन्हें पैकेड फूड लेने पड़ रहे थे, लेकिन इसमें ज्यादा विकल्प नहीं थे। मगर रेलवे की ओर से दी गई कुक्ड फूड पर छूट से वे स्टेशन पर ताजा बिकने वाला खाना खरीद सकेंगे। रेलवे के गाइडलाइंस के मुताबिक फूड प्लाजा (food plazas), जन आहार (Jan Ahars), सेल किचन (cell kitchens) और रिफ्रेशमेंट रूम (refreshment rooms) में बिकने वाले खाने को पैक करके देना होगा।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस सिलसिले में सभी जोन को एक निर्देश भी जारी किया। जिसमें बताया गया कि सभी फूड प्लाजा खाना ताजा खाना पैक करके बेच सकते हैं। हालांक इन सभी स्थानों पर डाइन-इन (dine-in) की इजाजत नहीं होगी। आदेश के मुताबिक यह सुविधा केवल 31 अक्टूबर तक के लिए लागू होगी क्योंकि त्योहारों के सीजन को देखते हुए इस बीच स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ सकती है। इसलिए उन्हें खाने—पीने की कोई तकलीफ न हो इसलिए ये सर्विस अस्थायी तौर से शुरू की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग