रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार यात्री ने किसी ट्रेन से अपना आरक्षण
कराया है तो उसे ट्रेन के रद्द होने की सूचना मोबाइल पर एसएमएस से दी जाएगी । शुरू
में यह सेवा उन स्टेशनों पर दी जाएगी, जहां से ट्रेन शुरू हो रही है। बाद में इस
सेवा को और स्टेशनों के लिए लागू किया जाएगा। यह सेवा ऑनलाइन टिकट खरीदने पर भी
लागू होगी। यात्री को आरक्षण कराते समय पर्ची में अपना मोबाइल नम्बर लिखना होगा।