
नई दिल्ली।
रेलवे आज से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए चार पैसेंजर ट्रेनें शुरू कर रहा है। इन ट्रेनों के जरिए उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के लोगों और पश्चिम यूपी में रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत और बरेली जिलों के लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा। इन ट्रेनों की मदद से इन क्षेत्रों के लोग एक ही दिन में उत्तराखंड से यूपी और यूपी से उत्तराखंड आ और जा सकेंगे। यही नहीं, इस क्षेत्र के लोगों को अब बस और दूसरे निजी वाहनों में किराए के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगे।
रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 05331 और 05332 (काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम), ट्रेन संख्या 05333 और 05334 (रामनगर-मुरादबाद-रामनगर) और ट्रेन संख्या 05353 और 05354 (मुरादाबाद-काशीपुर-मुरादाबाद) शुरू की जा रही है। ये ट्रेनें रोज चलेंगी।
क्या है टाइम टेबल
इनमें ट्रेन संख्या 05331 काठगोदाम से सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 11 बजकर 30 मिनटर पर मुरादाबाद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 05332 मुरादाबाद से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और शाम 6 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 05333 रामनगर सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और 9 बजकर 30 मिनटर पर मुरादाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05334 मुरादाबाद से शाम 4 बजकर 30 मिनटर पर चलेगी और 6 बजकर 45 मिनट पर रामपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05353 मुरादाबाद से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और अपराहन 3 बजकर 15 मिनट पर काशीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 05354 काशीपुर से शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी।
Published on:
04 Mar 2021 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
