
INDIAN RAILWAY---हावड़ा-बाडमेर-हावड़ा वीकली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में विस्तार
नई दिल्ली। देश के नौजवानों के बड़ी खुशखबरी है। इंडियन रेलवे देश में 1.4 लाख नौकरियां लेकर आ रहा है। रेवले के इस भर्ती अभियान की शुरुआत 16 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस मेगा भर्ती का अभियान तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। जबकि सभी भर्तियां 21 रेलवे भर्ती बोर्डों के माध्यम से की जाएगी। कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां चली गई थी। ऐसे में देश के लोगों को सरकार की ओर से नौकरियों के ऐलान का इंतजार काफी दिनों से था।
केंद्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) के माध्यम से लगभग 1.4 लाख रिक्तियों को भरने के लिए मेगा भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है। जिसकी शुरूआत 16 दिसंबर से शुरू होगी और इसे तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। आपको बता दें कि देश में कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरी चली गई हैं। ऐसे में भले की सरकार की ओर से यह भर्तीयां काफी कम संख्या में हों, लेकिनराहत जरूर देंगी।
Updated on:
15 Dec 2020 12:23 pm
Published on:
15 Dec 2020 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
