
दिल्ली की हवा में सुधार, बारिश गिरा सकती है राजधानी का तापमान
नई दिल्ली। देश की राजधानी की हवा की गुणवत्ता में शुक्रवार को सुधार हुआ। हवा की रफ्तार बढ़ने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार आया और यह खतरनाक स्तर से अत्यंत खराब स्तर पर आ गया। वायु गुणवत्ता प्रणाली और मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान (एसएएफएआर) ने कहा कि दिल्ली में अगर पर्याप्त बारिश बारिश होगी तो वायु की गुणवत्ता में तेजी से सुधार होगा। पश्चिमी विक्षोभ से भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले सप्ताह हल्की बारिश होने और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। दिल्ली में शुक्रवार को शाम चार बजे एक्यूआई 397 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को 440 था जो वायु गुणवत्ता की खतरनाक स्थिति है। दिल्ली के 35 इलाकों में प्रदूषण का अवलोकन किया गया, जिसमें पीएम 2.5 कण 236 और पीएम-10 362 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाए गए।
Updated on:
19 Jan 2019 09:54 am
Published on:
19 Jan 2019 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
