
दिल्ली : मौसम ने ली एक बार फिर करवट, 9 से 11 अक्टूबर तक होगी होगी बारिश, कोहरा भी शुरू
नई दिल्ली : इस बार दिल्ली एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। उसने पिछले सात सालों का बारिश का रिकॉर्ड तोड़ा है, लेकिन इसके बावजूद अब भी दिल्ली एनसीआर में दोपहर के समय तेज गर्मी और धूप लोगों को परेशान कर रही है। इस रिकॉर्ड बारिश के बावजूद तापमान में ज्यादा कमी नहीं आई है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। 9 से 11 अक्टूबर के बीच एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे हैं और इन दिनों में बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इस बार जोरदार बारिश नहीं होगी। हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 9 से 11 अक्टूबर के बीच बारिश के आसार बन रहे हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और तभी राजधानी क्षेत्र के तापमान में गिरावट आएगी। बारिश के बाद तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है, लेकिन तब भी उमस बना रहेगा। संभव है कि और बढ़ जाए। स्काईमेट ने इसकी वजह यह बताई है कि जम्मू कश्मीर में 8 अक्टूबर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। इस कारण अरब सागर के सेंट्रल हिस्से में दबाव बन रहा है। जिस कारण उमस तो बढ़ेगी, लेकिन बूंदाबांदी भी होगी।
पड़ने लगा कुहासा
9 से 11 अक्टूबर को बारिश की संभावना के बीच देश की राजधानी में कुहासा भी पड़ना शुरू हो गया। मंगलवार को इस सीजन का पहला कुहासा दिल्ली के कई हिस्सों में दिखा। सुबह करीब सात बजे तक दिल्ली कैंट, धौला कुंआ, सरदार पटेल मार्ग पर हल्का कुहासा दिखाई पड़ा। 8 बजे जब धूप पड़ना शुरू हुआ, इसके बाद कुहासे का असर समाप्त हुआ। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 35.8 आंका गया। हवा में आद्रता का स्तार 42 से 93 पर्सेंट तक रहा। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि हालांकि गर्मी बनी रहेगी, लेकिन कुहांसा भी पड़ता रहेगा। इसका असर 5 अक्टूबर तक रहेगा और अगले 25 घंटे के दौरान तापमान 35 डिग्री क आसपास बना रहेगा।
ठंड पड़नी भी नहीं शुरू हुई प्रदूषण बढ़नी शुरू हो गई
बता दें कि अभी दिल्ली एनसीआर में ठंड ठीक से आई भी नहीं है और वायु प्रदूषण बढ़ना शुरू हो गया है। मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, नोएडा में सबसे कम एयर इंडेक्स 199 रहा। जबकि भिवाड़ी में वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा दर्ज की गई। यहां का एयर इंडेक्स 304 दर्ज किया गया। एयर इंडेक्स दिल्ली में 200, फरीदाबाद में 213, गाजियाबाद में 266, ग्रेटर नोएडा में 250, गुरुग्राम में 217 दर्ज किया गया। पूर्वानुमान की मानें तो अभी तीन दिनों तक वायु प्रदूषण स्तर में हल्का इजाफा होता रहेगा।
Published on:
03 Oct 2018 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
