नई दिल्ली। मई-जून का महीना आते ही गर्मी अपना प्रचंड रूप ले लेती है। गर्म हवाओं वाले लू के थपेड़े घर से बाहर निकलने भी नहीं देते। एक ओर पूरे उत्तर भारत में पारा 40-45 डिग्री के लगभग है तो वहीं बुधवार को दिल्ली के मौसम में थोड़ा राहत देखने को मिली।
राजस्थान में 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के तूफान का तांडव, उड़ी छत, विद्युत खंभे और पेड़ उखड़े
बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हवा तो चली लेकिन साथ ही धूल भरी आंधी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। शाम को पूरे दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ धूल के बादल छाए रहे। कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिरी तो कहीं पूरा पेड़ ही गिर गया। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। साथ ही बिजली की आपूर्ती पर भी काफी असर पड़ा। इसी के साथ मौसम विभाग ने भी चेतावनी दे दी है कि इस साल गर्मी पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वीडियो में देखें तूफान का तबाही का मंजर-