
पहले भी अटल जी का हो चुका है मौत से सामना, लेकिन इस शख्स की वजह से मिली थी नई जिंदगी
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद ही नाजुक है। दिल्ली के एम्स में वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। फिलहाल, पूर्व प्रधानमंत्री लाइफ सपोर्ट सिस्मट पर हैं। पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अटल जी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इससे पहले भी एक बार अटल जी का मौत से सामना हो चुका है। लेकिन, उस वक्त राजीव गांधी ने उनकी बड़ी मदद की थी, जिसके कारण उन्हें नई जिंदगी मिली थी।
अटल जी के इलाज के लिए जब राजीव गांधी ने उठाया बड़ा कदम
साल 1988 में अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत काफी खराब हो गई थी। दरअसल, अटल जी को किडनी का इलाज करवाना था और इसके लिए उन्हें अमेरिका जाना जरूरी था। इसकी जानकारी तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लगी, तो उन्होंने अटल जी को अमेरिका भेजने के लिए बड़ा कदम उठाया। राजीव गांधी ने अटल जी को अमेरिका भेजने के लिए संयुक्त राष्ट्र को भेजे गए डेलिगेशन में नाम शामिल कर दिया। ताकि अटल जी इस बहाने अमेरिका जाकर अपना इलाज करवा सके।
राजीव गांधी का हमेशा तारीफ करते हैं अटल जी
इस मदद के बाद अटल जी हमेशा राजीव गांधी की तारीफ करते थे। उनका कहना था कि अगर आज वो जिंदा हैं, तो सिर्फ राजीव गांधी की वजह से। इसके बाद जब वो अमेरिका गए तो वहां से धर्मवीर भारती को एक खत लिखे थे, जिसमें उन्होंने एक कविता लिखी थी। जो काफी लोकप्रिय भी हुआ था। एक बार फिर वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उनके लिए जगह-जगह हवन और प्रार्थना जारी है। एम्स में उन्हें देखने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है। वहीं, कुछ देर बार डॉक्टर अटल जी का दूसरा मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे। जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
16 Aug 2018 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
