
केंद्र सरकार के किसान आंदोलन को लेकर गंभीर।
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के बीच आज देशभर में किसान दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशभर के किसानों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा है कि किसानों ने देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। मैं, देश के सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन करता हूं। कुछ किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ उनसे बातचीत कर रही है। मुझे उम्मीद है कि इस समस्या का जल्द ही समाधान निकल आएगा और वे शीघ्र ही अपना आंदोलन समाप्त कर देंगे।
स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 28वां दिन है। शीतलहर के बावजूद किसान अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं हैंं। केंद्र सरकार की चिट्ठी पर किसान संघों के नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई थी। आज फिर किसान नेता बैठक करेंगे और केंद्र की चिट्ठी पर अंतिम निर्णय लेंगे। वहीं किसान संघों के नेताओं ने आंदोलनरत फार्मर्स से आज एक वक्त का खाना न खाने की अपील की है।
Updated on:
23 Dec 2020 10:05 am
Published on:
23 Dec 2020 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
