19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह ने खाद्य सुरक्षा के लिए अन्नदाता का जताया आभार, कहा – आंदोलन जल्द समाप्त करेंगे किसान

केंद्र सरकार किसान आंदोलन को लेकर गंभीर। जल्द निकलेगा किसानों की समस्या का समाधान।      

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath singh

केंद्र सरकार के किसान आंदोलन को लेकर गंभीर।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के बीच आज देशभर में किसान दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशभर के किसानों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा है कि किसानों ने देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। मैं, देश के सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन करता हूं। कुछ किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ उनसे बातचीत कर रही है। मुझे उम्मीद है कि इस समस्या का जल्द ही समाधान निकल आएगा और वे शीघ्र ही अपना आंदोलन समाप्त कर देंगे।

स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं

बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 28वां दिन है। शीतलहर के बावजूद किसान अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं हैंं। केंद्र सरकार की चिट्ठी पर किसान संघों के नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई थी। आज फिर किसान नेता बैठक करेंगे और केंद्र की चिट्ठी पर अंतिम निर्णय लेंगे। वहीं किसान संघों के नेताओं ने आंदोलनरत फार्मर्स से आज एक वक्त का खाना न खाने की अपील की है।