15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atal Tunnel पर वेबिनार में राजनाथ सिंह बोले : सभी इलाकों का संपूर्ण विकास हमारी पहली शर्त

पहले सीमावर्ती इलाकों के विकास को संदेह के नजरों से देखा जाता था। इन नीतियों की वजह से ये इलाके विकास के मामले में पिछड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath singh

सीमावर्ती इलाकों के विकास को संदेह के नजरों से देखा जाता था।

नई दिल्ली। बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन द्वारा अटल टनल पर आयोजित एक वेबिनार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के हर इलाके का सर्वांगीण विकास हमारी पहली शर्त है। आज से कुछ समय पहले तक सीमाई इलाकों के विकास को सुरक्षा के लिहाज से संदेह की दृष्टि से देखा जाता था। आज़ादी के इतने दशकों बाद तक उन पर जितना ध्यान दिया जाना चाहिए था, वो नहीं दिया गया। इन नीतियों के वजह से सीमाई इलाके विकास के मामले में पिछड़ गए।

कई कारणों से याद किया जाएगा 2020

रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं ने कहा कि पिछले साल ने हमारे साथ कैसा सलूक किया ये आप अच्छी तरह जानते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से देश ही नहीं पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया। पूरी दुनिया थम सी गई। सभी स्तर पर कामकाज प्रभावित हुए। कहने का मतलब यह है कि पिछला साल हमेशा याद रखा जाएगा। इसके कई कारण गिनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अटल टनल का शुरू होना उन्हीं कारणों में से एक है।