18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसियान एडीएमएम प्लस की बैठक में राजनाथ सिंह बोले – जैव आतंकवाद के खतरों से मिलकर निपटने की जरूरत

आसियान देशों के बीच आपसी सहयोग पर दिया जोर। क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए सभी बरतें आत्मसंयम।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath singh

आसियान देशों के बीच आपसी सहयोग पर दिया जोर।

नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को आसियान एडीएमएम प्लस की बैठक में सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक दशक के दौरान क्षेत्र में शांति, स्थिरता और नियमों पर आधारित व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में हमने लंबा सफर तय किया है। इस दिशा में अभी तक हमने रणनीतिक संवाद और व्यावहारिक सुरक्षा सहयोग के आधार पर बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा दिया है। अब हमें जैव आतंकवाद और महामारी संबंधी बीमारियों के खतरों को दूर करने के अपने प्रयासों को जारी रखने की आवश्यकता है।

सभी को आत्मसंयम बरतने की दी सलाह

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें आपसी विश्वास को बढ़ाते हुए हर गतिविधियों का संचालन आत्मसंयम से करने की जरूरत है। हमें उन कार्यों से बचने की जरूरत है जो माहौल को खराब कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस क्षेत्र में निरंतर शांति लाने में एक लंबा रास्ता तय करना होगा।