
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश सरकार की उपेक्षा की।
नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार में बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि जब केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार आई तो हमने राज्य सरकारों के बीच छोटे और बड़े की धारणा को बदलने का काम किया। हमारी सरकार सभी राज्यों को बराबरी की नजर से देखती है।
हमने सामरिक लिहाज से हिमाचल की ताकत को समझा
मोदी सरकार ने हिमाचल को उसके आकार के हिसाब से नहीं, बल्कि उसके आर्थिक और सामरिक महत्व के हिसाब से देखना प्रारंभ किया। यही वजह है कि तीन साल के दौरान प्रदेश के लोगों की सोच बदली है।
कांग्रेस ने की उपेक्षा
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले हिमाचल प्रदेश को कम आबादी वाला एक छोटा और पहाड़ी राज्य माना जाता था। कांग्रेस की सरकार इस सोच के तहत काम करती थी कि छोटे राज्यों में संसाधनों की कोई खास जरूरत नहीं है। इस सोच के कारण केंद्र से हिमाचल को दी जाने वाली धनराशि काफी कम होती थी।
Updated on:
27 Dec 2020 03:02 pm
Published on:
27 Dec 2020 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
