
Rajya Sabha adjourned till 9 am tomorrow.
नई दिल्ली। बजट सत्र के दौरान राज्यसभा का आज दिन हंगामें की भेंट चढ़ गया। किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्ष अड़ा रहा। जिसकी वजह से कोई काम नहीं हो सका। इस बीच 12 बजकर 30 मिनट तक तीन बार कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। उसके बाद राज्यसभा सांसद सदन में आए तो विपक्ष की ओर से फिर से पहले कृषि कानूनों को लेकर चर्चा पहले करने की बात अड़े रहे। जिसके बाद राज्यसभा चेयरमैन ने दिनभर के लिए कार्यवाई को स्थगित कर दिया। अब बुधवार सुबह 9 बजे कार्यवाही एक बार फिर से शुरू होगी।
इससे पहले राज्यसभा के बाद कांग्रेस ने लोकसभा में भी कृषि कानूनों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी व्हिप कोडिकुनिल सुरेश ने यह स्थगन प्रस्ताव दिया। बता दें कि कांग्रेस ने भी राज्यसभा में भी स्थगन प्रस्ताव दिया है और किसानों की मांगों पर चर्चा करने की मांग की थी। जिसके बाद कई और पार्टियों की ओर से स्थगन प्रस्ताव देकर कृषि कानूनों पर चर्चा पहले करने की मांग की थी।
Published on:
02 Feb 2021 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
