scriptPM Modi की अपील के बाद भी राकेश टिकैत के तेवर बरकरार, कहा – पहले बने MSP पर कानून | Rakesh Tikait attitude intact even after PM Modi's appeal, said - First law on MSP | Patrika News

PM Modi की अपील के बाद भी राकेश टिकैत के तेवर बरकरार, कहा – पहले बने MSP पर कानून

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2021 01:11:49 pm

Submitted by:

Dhirendra

राकेश टिकैत का नरम रुख अपनाने से इनकार।
पहले एमपी और एमएलए पेंशन छोड़ें।

rakesh tikait

बीकेयू नेता ने कहा कि पहले सरकार एमएसपी पर कानून बनाएं।

नई दिल्ली। राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान किसानों से आंदोलन वापस लेने की अपील की, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता नरम रवैया अख्तियार करने के लिए तैयार नहीं है। पीएम मोदी की अपील के बाद बीकेयू नेता राकेश टिकैत का रवैया पहले की तरह सख्त है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि एमएसपी पर कानून बनने के बाद ही आंदोलन वापस होगा।
https://twitter.com/AHindinews/status/1358669571494866945?ref_src=twsrc%5Etfw
एमपी और एमएलए से करें पेंशन छोड़ने की अपील

उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनना किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े। अगर ऐसा करेंगे तो किसान मोर्चा उनका धन्यवाद करेगा।
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले ढ़ाई माह से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार की अपील के बावजूद किसान आंदोलन को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो