
केंद्र का रवैया किसान विरोधी।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन तीन माह से ज्यादा समय से जारी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को जारी रखने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा।
हमारी तैयारी लंबी है
बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने इस बात का भी जिक्र किया है कि अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है। हमारी तैयारी तैयारी लंबी है। कानून वापस न होने की स्थिति में हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
गर्मी की तैयारी में जुटे किसान
वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गर्मियों के लिए अपनी तैयारी में जुट गए हैं। टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शनस्थल पर पंखे, बोरवेल और फ्रिज का इंतजाम किया है।
दूसरी तरफ किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुकी है। केंद्र का कहना है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी। कानूनों में संशोधन के लिए हम तैयार हैं।
Updated on:
04 Mar 2021 01:48 pm
Published on:
04 Mar 2021 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
