हमारी तैयारी लंबी हैजब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है, तैयारी लंबी है: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता #Farmlaws pic.twitter.com/YCf846A7gU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2021
बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने इस बात का भी जिक्र किया है कि अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है। हमारी तैयारी तैयारी लंबी है। कानून वापस न होने की स्थिति में हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
गर्मी की तैयारी में जुटे किसान वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गर्मियों के लिए अपनी तैयारी में जुट गए हैं। टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शनस्थल पर पंखे, बोरवेल और फ्रिज का इंतजाम किया है।
दूसरी तरफ किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुकी है। केंद्र का कहना है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी। कानूनों में संशोधन के लिए हम तैयार हैं।