29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या विवादः सीजेआई ने तत्काल सुनवाई वाले मामलों से बनाई दूरी, कल आ सकता है फैसला

Ram Mandir Verdict सीजेआई फैसले के लिए तैयार तत्काल सुनवाई मामलों को अगले सीजेआई को सौंपा अयोध्या समेत कई बड़े मुद्दों पर आ सकता है फैसला

2 min read
Google source verification
ranjan_gogoii.jpg

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद मामले पर फैसले की घड़ी करीब है। खास बात यह है कि सीजेआई ने तत्काल सुनवाई वाले सभी मुद्दों से खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अयोध्या विवाद मामले पर फैसले अगले 2 घंटे बाद कभी भी आ सकता है।

दरअसल सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के कार्यकाल के बस पांच दिन शेष हैं। सिर्फ यही नहीं चीफ जस्टिस गोगोई के तुरंत सुनवाई वाले मामलों से खुद को अलग करने पर भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द से जल्द इस मामले पर फैसला सुनाने में जुटे हैं।

सीजेआई ने तुरंत सुनवाई वाले मामलों की सूची अपने पास से हटाकर मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस एसए बोबडे को सौंप दी है। आपको बता दें सीजेआई गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पीेम मोदी ने कर दिया सबसे बड़ा फैसला, अब शिवसेना से ही...

इन बड़े मामलों पर भी आ सकता है फैसला
यही नहीं इन तत्काल सुनवाई वाले मामलों में अयोध्या विवाद के अलावा रफाल डील, सबरीमाला मामला और आरटीआई के दायरे में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय जैसे मामले शामिल हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि अयोध्या विवाद मामले जैसे अतिसंवेदनशील मामले पर फैसला जल्द आ सकता है।

इस मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने 16 अक्तूबर को फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया था। इस दौरान सीजेआई गोगोई ने कहा भी था कि अयोध्या पर फैसला लिखने के लिए कम से कम एक महीने के समय की जरूरत होगी।

अब गोगोई के सेवानिवृत्त होने की तारीख 17 नवंबर भी नजदीक आ गई है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार भी फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा के लिहाजा से सशस्त्र पुलिस बल के चार हजार जवानों को भेजने के निर्देश दे चुकी है। राज्य सरकार पहले से ही अयोध्या में धारा 144 लागू कर चुकी है।