
नई दिल्ली। हरियाणा सरकार के लिए शुक्रवार का दिन किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। गुरमीत राम रहीम की पेशी को लेकर पूरा राज्य पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पिछले करीब पांच दिनों से राम रहीम के समर्थक पंचकुला पहुंच रहे हैं। अबतक करीब दो लाख लोग पहुंच चुके हैं। जिससे सरकार सकते में हैं। सरकार ने अब पंचकुला पहुंचने वाले करीब हर रास्ते को बंद कर दिया है। ऐसे में अभी भी जिन साधनों से पंचकुला पहुंचा जा सकता है, उसके किराये में बेहिसाब इजाफा हो गया है।
उड़ के पहुंच रहे हैं राम रहीम समर्थक
सुरक्षा के लिहाज से पंचकुला और सिरसा के अलावा पंजाब जाने वाली बरनाला रोड, सरदूलगढ़ और मनसा जाने वाली सड़कों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ऐसे में राम रहीम समर्थक फ्लाइट से चड़ीगढ़ पहुंच रहे हैं। मौके का फायदा उठाते हुए फ्लाइट कंपनियों ने भी किराया बढ़ा दिया है।
किराया 1600 से सीधे 8000 हुआ
दिल्ली से चडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट का आमतौर पर किराया 16,00 से 3,000 रुपए के बीच होता है लेकिन बुधवार को इसी दूरी को तय करने के लिए 8,000 रुपए किराया है।
यह हैं ताजा दरें
चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच स्पाइसजेट से सुबह 8:25 बजे की फ्लाइट का किराया 7,992 रुपये हो चुका था। जबकि जेट एयरवेज के एक टिकट की कीमत 6,112 रुपये थी। विस्टरा और इंडिगो टिकट की कीमत क्रमशः 4,71 9 रुपये और 4,729 रुपये है।
28 अगस्त से पुराना किराया लागू होगा
एयरलाइंस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 28 अगस्त को फिर से किराया पुरानी दरों से लागू हो जाएगा। यानि चंडीगढ़ और दिल्ली का किराया लगभग 4,729 रुपए और 29 अगस्त को 2,098 रुपये हो जाएगा।
राम रहीम ने समर्थकों से की शांति बनाए रखने की अपील
वहीं फैसले से पहले बढ़ रहे तनाव पर बाबा राम रहीम ने कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं। हमें भगवान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने सभी भक्तों से शांति बनाए रखने और हिंसा न करने की अपील की है। दूसरी ओर बाबा राम रहीम के लाखों समर्थक पंचकुल पहुंच चुके हैं। अनुमान के अनुसार करीब डेढ़ लाख डेरा अनुयायियों ने सडकों और आसपास के खेतों-खाली मैदानों में शरण ली है। वहीं हरियाणा सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना को बुलाने पर विचार कर रही है। पंचकूला और चंड़ीगढ़ में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है। वहीं प्रशासन ने पंचकूला में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Published on:
24 Aug 2017 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
