
माता-पिता के खिलाफ केस करना चाहता है युवक, बोला- बिना पूछे मुझे क्यों पैदा किया?
नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ मुकदमा लड़ने का एलान कर सनसनी फैला दी है। 27 वर्षीय रफाएल सैमुअल्स नाम के इस शख्स ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इसमें वो ये कह रहा है कि बच्चों के पास इस दुनिया में आयें या नहीं, यह तय करने की शक्ति नहीं है, लिहाजा उनके परिजनों को जीने के लिये उनका सहयोग करना चाहिये। दरअसल इस युवक को शिकायत है कि उसके मां-पिता ने उससे बिना पूछे उसे क्यों पैदा किया।
रफाएल के मुताबिक उसका विरोध वास्तव में वंशवृद्धि के बारे में है, जिससे पृथ्वी पर तनाव फैलता है और पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ जाता है। रफाएल ने कहा, मैं भारतीयों और दुनियाभर के लोगों को यह महसूस कराना चाहता हूं कि वे सभी बिना अपनी सहमति के इस दुनिया में आए हैं। उनका माता-पिता पर कोई कर्ज नहीं है और यदि हम हमारी सहमति के बिना पैदा हुए हैं, तो हमें गुजारा भत्ता दिया जाना चाहिये।
हमें अपने माता-पिता की ओर से जीने के लिए भुगतान किया जाना चाहिए। " हालांक रफाएल ने यह नहीं बताया कि वह किस अदालत का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रहे हैं।
पेशे से वकील हैं मां-पिता
रफाएल के माता-पिता पेशे से वकी हैं। उनका कहना है कि उनके अपने बेटे के साथ अच्छे संबंध हैं। हालांकि रफाएल ने कहा है कि मुझे अपने अभिभावकों को पूरा समर्थन हैं लेकिन अदालत में उनका रुख बिल्कुल अलग होगा। रफाएल ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने का एक और मकसद जनसंख्या को नियंत्रित करना भी है ताकि पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखा जा सके।
Published on:
08 Feb 2019 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
