23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतन टाटा को भारत रत्न देने की उठी मांग, जानिए फिर खुद टाटा ने क्या दी प्रतिक्रिया

Ratan Tata ने भारत रत्न दिए जाने की मांग पर दी प्रतिक्रिया ट्वीट कर बताई अपनी भावना सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका रतन टाटा को 'भारत रत्न' देने की कर रहा मांग

2 min read
Google source verification
ratan tata

कारोबारी रतन टाटा

नई दिल्ली। देश के कई बड़े उद्योगपति अकसर अपने दान देने को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे ही एक कारोबारी है रतन टाटा ( Ratan Tata )। टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रतन टाटा को भारत रत्न ( Bharat Ratna Award ) दिए जाने को लेकर एक अभियान चल रहा है।

अब इस अभियान को लेकर खुद रतन टाटा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। भारत रत्न दिए जाने को लेकर रतन टाटा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। देश के दिग्गज उद्योगपति ने ट्वीट के जरिए इस अभियान को लेकर वे क्या सोचते हैं उसका खुलासा किया है। आईए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के देशव्यापी जाम के बीच सिद्धू ने शायराना अंदाज में किया ट्वीट, कह दी इतनी बड़ी बात

सोशल मीडिया पर रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने को लेकर चल रहे एक अभियान उन्होंने ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा, मैं लोगों की भावनाओं की सराहना करता हूं, लेकिन ऐसे अभियानों को बंद कर दिया जाना चाहिए।

रतन टाटा ने लिखा- इस अभियान को बंद करने की अपील करते हुए टाटा ने ट्वीट कर कहा, 'सोशल मीडिया पर लोगों के एक तबके द्वारा एक अवॉर्ड को लेकर व्यक्त की गई भावनाओं की मैं सराहना करता हूं, लेकिन मैं बेहद नम्रता के साथ अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं। मैं भारतीय होने और भारत की उन्नति व समृद्धि में योगदान कर पाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।'

आपको बता दें कि ट्विटर पर एक तबका टाटा को भारत रत्न देने की पुरजोर मांग कर रहा है। दरअसल रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग ट्विटर पर तब शुरू हुई जब मोटिवेशनल स्पीकर (प्रेरक वक्ता) डॉ. विवेक बिंद्रा ने रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग से संबंधित ट्वीट किया था।

डॉ. बिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा था, रतन टाटा का मानना है कि मौजूदा उद्यमियों की पीढ़ी भारत को अगले स्तर पर ले जा सकती है।

देश के इन इलाकों में अगले चार दिन तक बढ़ेगा सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट

भारत के मशहूर कारोबारी रतन टाटा को हम भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं। हमारी इस मुहिम से जुड़िए और इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट कीजिए।

इसके बाद ट्विटर पर Ratan Tata और BharatRatnaForRatanTata हैशटैग टॉप ट्रेंड में आ गया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग