28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राठवा भाई के पास हैं 62 फीट लंबे बाल, हकीकत जानने के बाद आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी

गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले 60 वर्षीय सवजीभाई राठवा के बाल 62 फीट लंबे हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Feb 18, 2018

gujarat

नई दिल्ली।फैशन के इस चकाचौंध वाली दुनिया में सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी बहुत आगे हैं। ये तो हम सभी ने सुना होगा कि लड़कियां तैयार होने में घंटों लगा देती हैं। तो वहीं आज कल के लड़के भी कहीं जाने के लिए बनने-ठनने में घंटों का समय व्यर्थ कर देते हैं। इन सभी बातों के बीच एक सच यह भी है कि लड़कियों को अपने बाल लंबे और घने करने का काफी शौक होता है। लेकिन ज़रा सोचिए अगर आपके बाल 62 फीट लंबे हो जाएं तो आप उन्हें कैसे संभालेंगे और उनका कैसे इस्तेमाल करेंगे।

जी हां, है एक ऐसा शख्स जिसके बाल 62 फीट लंबे हैं। लेकिन आपको बता दें कि 62 फीट लंबे बाल वाली कोई लड़की नहीं बल्कि एक बुज़ुर्ग व्यक्ति हैं। चौंकिए मत ये बिल्कुल सच है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले 60 वर्षीय सवजीभाई राठवा के बाल 62 फीट लंबे हो चुके हैं। राठवा को पहली बार देखने वाले लोग सोचते हैं कि उन्होंने अपने सिर में लंबी रस्सी का गट्ठर बांध रखा है। लेकिन जब उन्हें सच्चाई के बारे में पता चलता है तो वे इस पर जल्दी यकीन नहीं कर पाते हैं।

पेशे से किसान राठवा अपने बालों की बहुत केयर करते हैं। राठवा भाई अपने बालों को हर दूसरे दिन धोते हैं। राठवा को अपने बालों की सफाई करने में करीब 3 घंटे का समय लग जाता है। जिसे सुखाने के लिए एक बड़े खेत में जाना पड़ता है। लोग बताते हैं कि कई बार भाई राठवा अपने बालों में बाल्टी बांधकर कूंए से पानी निकालते हैं। बालों के साथ-साथ राठवा भाई अपनी सेहत का भी बहुत ख्याल रखते हैं। राठवा भाई अपने शाकाहारी खाने में सादा भोजन ही पसंद करते हैं। इसके अलावा वे सिर्फ फल खाकर ही जीवित रहते हैं। कई बार तो राठवा भाई सिर्फ केले खाकर ही कई दिन तक रह जाते हैं।

Story Loader