
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में भी इसकी भूमिका अहम है।
नई दिल्ली। गुरुवार को राज्यसभा में बहस के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सोशल मीडिया का बहुत सम्मान करते हैं। इसने आम लोगों को सशक्त बनाया है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है।
इसके बावजूद अगर फर्जी खबरों का प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी। ताकि फर्जी खबरों से संभवित नुकसान को रोका जा सके।
बता दें कि सोशल मीडिया कंटेंट को लेकर इन दिनों चर्चा चरम पर है। केंद्र सरकार ने भड़काव और आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर ट्विटर को एक सूची भी सौंपी है। लेकिन ट्विटर ने आधे-अधूरे मन से सूची पर कार्रवाई की। ट्विटर के इस रुख से नाराज केंद्र सरकार ने साफ शब्दों में कंपनी से कह दिया है कि हमने जिन अकाउंट्स की लिस्ट सौंपी है, उन्हें सेंसर करना ही होगा। अगर सूची पर अमल नहीं हुआ तो भारत में कंपनी के वरिष्ठ ऑफिसर्स को गिरफ्तार किया जा सकता है।
Updated on:
11 Feb 2021 01:16 pm
Published on:
11 Feb 2021 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
