लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से साइबर अटैक (Cyber Attack) की घटनाएं बढ़ी हैं। इस सिलसिले में हाल में कई बैंकों और दिल्ली पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया था। मगर WiFi के जरिए बैंक अकाउंट में होने वाली सेंधमारी को लेकर आरबीआई सतर्क हो गया है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए RBI कहता है नामक मुहिम भी शुरू की गई है। इसमें यूजर्स से किसी भी मुफ्त का वाईफाई ना यूज करने की सलाह दी गई है। रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर का कहना है कि कस्टमर्स की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। इसलिए लोग अगर थोड़ी—सी सावधानी बरतें तो वे नुकसान से बच सकते हैं।
आरबीआई ने अलर्ट में बताया कि किस तरह साइबर क्राइम हो रहे हैं। धोखेबाज लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए मुफ्त वाईफाई और दूसरी कई लुभावने आफर देते हैं। लोग जैसे ही WiFi का इस्तेमाल करते हैं वेैसे वे कस्टमर्स के मोबाइल से पूरा डेटा चुरा लेते हैं। इसके अलावा बैंक की वेबसाइट की हूबहू नकल करते हुए भी वे लोगों से ठगी कर रहे हैं। इन सभी खतरों को देखते हुए ग्राहकों से मोबाइल, ईमेल और ई-वॉलेट में अपना बैंकिंग डेटा ना रखने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा ओटीपी, पिन या सीवीवी नंबर भी शेयर नहीं करने की हिदायत दी गई है।