25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण संरक्षण: नए साल में धुआं उड़ाने वाली कारों का आरसी होगा रद्द, रेलवे ने भी लिया अहम फैसला

Highlights. - कार चालकों को प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनदेखी भारी पड़ सकती है - दस हजार का जुर्माना पहले से लागू, अब आरसी भी रद्द होगा - सरकार जांच केंद्रों पर शिकंजा कसते हुए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 30, 2020

vehicle.jpg

नई दिल्ली.

नए साल में कार चालकों को प्रदूषण प्रमाण पत्र की अनदेखी भारी पड़ सकती है। सडक़ों पर धुआं उड़ाने वाली कार का पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) रद्द किया जाएगा। दस हजार रुपए का जुर्माना पहले ही लागू किया जा चुका है।

फर्जी प्रमाण पत्र नहीं बनेंगे

सरकार जांच केंद्रों पर शिकंजा कसते हुए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर रही है। इससे चालक फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर पाएंगे। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हितधारकों से आपत्ति और सुझाव मांगे हैं। दो महीने बाद नए कानून और प्रदूषण जांच प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी।

यह होगी नई व्यवस्था

नई व्यवस्था में प्रदूषण जांच केंद्र के कर्मचारी डेटा बेस में कार मालिक का मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे। इसके बाद डेटा बेस से एसएमएस के जरिए ओटीपी आएगा। तभी जांच फॉर्म खुलेगा।

स्टेशनों पर फिर से कुल्हड़ में चाय

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय बेचने की शुरुआत की जाएगी। पर्यावरण के अनुकूल कुल्हड़ ह्रश्वलास्टिक कप का स्थान लेगा। उन्होंने कहा कि कुल्हड़ से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। फिलहाल देश के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय दी जाती है।