29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेडमी-4 की धमाकेदार सेल शुरू, केवल 6999 रुपए में खरीदें इस फोन को

भारत में स्मार्टफोन लॉन्चिंग के 3 साल पूरे होने पर मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने शियोमी ने अपने चर्चित मोबाइल फोन रेडमी-4 की धमाकेदार सेल पेश की है।

2 min read
Google source verification

image

lalit fulara

Jul 20, 2017

Redmi-4

Redmi-4

नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन लॉन्चिंग के 3 साल पूरे होने पर मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने शियोमी ने अपने चर्चित मोबाइल फोन रेडमी-4 की धमाकेदार सेल पेश की है। यह सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है। इस सेल में आप यह स्मार्टफोन मात्र 6999 रुपए में खरीद सकते हैं। यदि आपने रेडमी-4 खरीदने का मन बनाया है तो देर न करें और इस धमाकेदार सेल का लाभ उठाएं।

redmi note 4 के लिए चित्र परिणाम

रेडमी-4 के ये वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध
इस धमाकेदार सेल में बिक्री के लिए शियोमी ने रेडमी-4 के तीन मॉडल पेश किए हैं। इसमें 2 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल उपलब्ध हैं। कंपनी ने इस सेल के लिए 2 जीबी वाले फोन की कीमत 6999 रुपए, 3 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 8999 रुपए और 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 10999 रुपए रखी है।

redmi note 4 के लिए चित्र परिणाम

ये हैं रेडमी-4 के फीचर
- 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा।
- 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- 5 इंच की एचडी (1280*720) आईपीएस डिस्प्ले।
- 1.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर।
- ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू।
- 4100 एमएएच की पावरफुल बैटरी।
- फिंगरप्रिंट सेंसर
- मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फुल मैटल बॉडी


शिमला के रामपुर में खाई में गिरी बस, 30 लोगों के मरने की सूचना, देखें वीडियो-

5 महीने के लिए 45 जीबी 4जी डाटा फ्री
कंपनी ने इस फोन पर 5 महीने के लिए 45 जीबी 4जी फ्री डाटा की पेशकश की है। हालांकि, यह फ्री डाटा केवल वोडाफोन के यूजर्स को ही मिलेगा। इसके लिए वोडाफोन यूजर्स को हर महीने 1 जीबी डाटा खरीदना होगा। इसके साथ 9 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।

5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा
शियोमी ने पहली बार इस फोन पर 5 फीसदी कैशबैक का ऑफर दिया है। आप एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी कर इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।