15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यूपी के श्रमिकों को नहीं होगी घर जाने की दिक्कत, रजिस्ट्रेशन पोर्टल किया गया लांच

Uttar Pradesh Migrant Laborers : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आने पर लोग ई-मित्र की मदद ले सकते हैं

Soma Roy

May 06, 2020

registration1.jpg
Uttar Pradesh Migrant Laborers

नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown 3.0) के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में श्रमिक, तीर्थ यात्री और कई छात्र फंसे हुए हैं। मजदूरों में सबसे ज्यादा संख्या यूपी और बिहार की है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के प्रवासियों (UP Migrants) को वापस लाने के लिए खास पोर्टल शुरू किया गया है। इसमें लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट के जरिए दी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश के जो लोग अपने घर पहुंच पाने में असमर्थ हैं, उनकी सुविधा के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। लोग http://jansunwai.up.nic.in पर पंजीयन करा सकते हैं। इसमें आवेदक को अपना नाम, जिस शहर में फंसे हैं, आधार नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। जिन लोगों को ऑनलाइन आवेदन में परेशानी हो वे लोग ई-मित्र की मदद ले सकते हैं। ये ऐसे लोग हैं जो सरकार की ओर से आपकी मदद के लिए तैनात किए गए हैं। आप उनसे इस बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

मालूम हो कि इससे पहले पंजीयन के लिए प्रशासनिक कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे थे, लेकिन अब लोग मोबाइल से ही खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं। लोगों की घर वापसी के अलावा लोगों को कामकाज पर जाने की भी थोड़ी छूट दी है। सभी दुकानें खोलने के साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को शुरू करने की अनुमति भी मिल गई है।