
नई दिल्ली: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस साल भी समय से ही जारी करेगा। परीक्षा परिणामों की तारीख पर पेपर लीक कांड का कोई असर नहीं पड़ेगा। यह जानकारी सीबीएसई सूत्रों के हवाले से चल रही एक रिपोर्ट से मिली है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
ऐसे हो रही लेटलतीफी से निपटने की कवायद
रिपोर्ट के मुताबिक, 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन लगभग अंतिम चरण में है। समय पर रिजल्ट तैयार करने के लिए इस बार अतिरिक्त जांचकर्ताओं की भी मदद ली जा रही है। इस संबंध में बोर्ड ने स्कूलों से भी मदद करने को कहा है। सीबीएसई में 10वीं कक्षा का गणित और 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हुआ था। इसके चलते अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा आयोजित करनी पड़ी थी। लेकिन बोर्ड ने गणित की परीक्षा दोबारा नहीं कराने का फैसला लिया था। इसके चलते आशंका जताई जा रही थी, कि परीक्षा परिणाम जारी करने में भी देरी हो सकती है।
...यहां देख सकेंगे परीक्षा परिणाम
परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। 10वीं की परीक्षा में इस साल 16,38,428 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 11,86,306 थी। इन परीक्षाओं के नतीजे निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करके देखे जा सकेंगे।
- cbse.nic.in
- cbseresults.nic.in
पेपर लीक से निशाने पर थी सरकार
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ एसएससी के पेपर भी लीक होने का मामला सामने आया था। अनियमितताओं को लेकर सरकार को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उच्च स्तरीय जांच के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये पेपर वॉट्सएप और ईमेल के जरिये लीक किए गए थे।
Published on:
02 May 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
