12 घंटे की ऑक्सीजन पहुंची
दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से एक सर गंगारम में आज सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर आइनॉक्स ने 5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी है। सर गंगाराम अस्पताल के प्रवक्ता ने बयान जारी कर यह जानकारी दी कि ये ऑक्सीजन 11 से 12 घंटे चल जानी चाहिए। सर गंगाराम अस्पताल के प्रवक्ता ने साथ ही ये भी कहा कि काफी लंबे समय बाद ऑक्सीजन का फ्लो फुल प्रेशर के साथ चल रहा है।
सिर्फ 45 मिनट की रह गई थी ऑक्सीजन
आपको बता दें कि शनिवार रात को ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से हॉस्पिटल में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए थे। हॉस्पिटल की ओर से जानकारी दी गई थी कि उसके पास सिर्फ 45 मिनट की ही ऑक्सीजन बची हुई हैै। जिसके बाद पूरे हॉस्पिटल के मरीजों की जान हलक तक आ गई थी। बीते 24 घंटे में गंगारम के ऐसी स्थिति चौथी बार देखने को मिली थी।